-प्रतियोगिता में 20 टीमों ने लिया हिस्सा
-पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलिज पार्क स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में विश्व पर्यावरण दिवस पर लोगो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को पर्यावरण के बारे में जागरूक किया गया, उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित किया गया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया गया। प्रतियोगिता में 20 टीमों के 50 विधार्थियों ने भाग लिया।
प्रिया बनी विनर
प्रतियोगिता में सभी टीमों के द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया। सर्वश्रेष्ठ लोगो डिजाइन के लिए पहला स्थान एमबीए हेल्थकेयर की प्रिया पाल एवं पूजा, दूसरा स्थान एमबीए की आरुषि एवं भूमिका तथा तृतीय स्थान आकाँक्षा डोंडियाल तथा अर्पित श्रीवास्तव ने प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डाक्टर अंशुल शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगो बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।


