
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वादा खिलाफी के खिलाफ किसानों ने हुंकार भरी है। आज यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो प्वाइंट पर किसानों की महापंचायत में किसान जुटने लगने है। ट्रैक्टर पर सवार होकर किसान महापंचायत में पहुंचे हैै। किसानों ने ऐलान किया है कि वह अपना हक लेकर रहेंगे।
किसानों का आरोप
किसानों ने आरोप लगाया कि प्राधिकरण बार-बार किसानों को गुमराह कर रहा है और उनका हक नहीं दिया जा रहा है। महापंचायत के मुख्य मुद्दे पर प्राधिकरण बात नहीं करता। महापंचातय में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण, जेवर एयरपोर्ट, जिला प्रशासन और बिजली विभाग सहित विभिन्न परियोजनाओं से प्रभावित किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से रखा जा रहा है।
किसानों की मुख्य मांगे
-64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा
-10 प्रतिशत आवासीय भूखंड
-नए भूमि अधिग्रहण कानून को लागू करना
-समान नीति के तहत मुआवजा
-भूमि अधिग्रहण कानून के तहत मुआवजा, जिसमें 1 जनवरी 2014 से लागू नए भूमि अधिग्रहण कानून के अनुसार, बाजार दर का 4 गुना मुआवजा और 20 प्रतिशत प्लॉट
-रोजगार और पुनर्वास में सभी भूमिधर और भूमिहीन किसानों को रोजगार और पुनर्वास के लाभ
-आबादियों का निस्तारण
भारी पुलिस बल तैनात
किसानों की महापंचायत के मद्देनजर जीरो प्वाइंट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। यातायात प्रभावित न हो इसके लिए किसानों के वाहनों को जीरो पाइंट के नीचे पार्किंग में खड़ा करवाया जा रहा है।