द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना जारचा पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को अलीगढ़ से गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है।

थाना जारचा पुलिस के अनुसार 30 अक्टूर को मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी सचिन पुत्र ब्रह्म सिंह निवासी ग्राम आनन्दपुर, थाना जारचा (उम्र लगभग 33 वर्ष) को अलीगढ़ के घंटा घर के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपी की निशानदेही पर एक तमंचा .315 बोर तथा नाल में फंसा हुआ एक खोखा कारतूस बरामद हुआ।

क्या है मामला
20 अक्टूबर को थाना जारचा क्षेत्र के ग्राम सैंथली में नाली के पानी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि गोलीबारी में अजयपाल और दिपांशु की मौत हो गई थी। इस मामले में दर्ज एफआईआर में सचिन का नाम सामने आया था और वह घटना के बाद से फरार चल रहा था।

आरोपी का आपराधिक इतिहास
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक सचिन पर पहले से कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के मामले शामिल हैं। आरोपी के खिलाफ पिसावा (अलीगढ़) और जारचा थानों में कुल छह मुकदमे दर्ज हैं।