-पंचशील ग्रीन-1 सोसायटी में सुरक्षाकर्मियों ने की हड़ताल
-सोसायटी के लोगों ने मेटेनेंस प्रबंधन पर खड़ा किया सवाल
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: पंचशील ग्रीन-1 सोसायटी एक बार फिर चर्चाओं में है। जिन लोगों के कंधे पर सोसायटी की सुरक्षा का जिम्मा है उन्हें ही दो माह से सैलरी नहीं मिल रही है। इस कारण सुरक्षाकर्मियों में नाराजगी व्याप्त हो गई है। सैलरी न मिलने से नाराज सुरक्षाकर्मियों ने हड़ताल कर दी। इस कारण सोसायटी की सुरक्षा खतरे में पड़ गई। इस व्यवस्था पर सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ सोसायटी के लोगों ने भी सवाल खड़ा किया है।
सोसायटी के लोगों ने उठाया सवाल
सुरक्षाकर्मी पिछले कई दिनों से वेतन की मांग कर रहे थे। उन्हें आश्वासन दिया गया था कि 20 नवंबर तक सैलरी मिल जाएगी। सुरक्षाकर्मियों ने जब दोबारा सैलरी की मांग की तो मेटेनेंस प्रबंधन के द्वारा अगले माह सैलरी देने की बात कही गई। दो माह से सैलरी न मिलने के कारण कर्मचारियों के पास पैसा समाप्त हो गया है। इस कारण नाराज होकर उन्होंने हड़ताल कर दी। सोसायटी के लोगों का कहना है कि यहां पर रहने वाले सभी लोगों से समय पर मेटेनेंस चार्ज लिया जाता है लेकिन गार्डों को दो माह से सैलरी नहीं दी जा रही है।