द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र के नगला हुकम सिंह गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से पांच मजदूर अचानक मलबे के नीचे दब गए। कामगार लेंटर की सेटरिंग खोल रहे थे, तभी पूरा ढांचा भरभराकर गिर पड़ा।
रेस्क्यू हुआ शुरू
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया और मलबे में दबे तीन मजदूरों को बाहर निकाल लिया, जो गंभीर रूप से घायल हैं। तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस टीम मौके पर मौजूद
घटनास्थल पर पुलिस व प्रशासनिक टीमें मौजूद हैं। अभी भी मलबे में दो और मजदूरों के दबे होने की आशंका के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।
