-मेस में गंदगी मिलने पर फूड विभाग ने कॉलेज को जारी किया नोटिस
-जांच के लिए कॉलेज से एकत्र किए गए खाने के तीन नमूने
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित मंगलमय कॉलेज में छात्रों को दिए गए खाने में कीड़े निकलने के मामले में कॉलेज प्रबंधन ने भविष्य में सतर्कता के लिए हॉस्टल फूड कमेटी का गठन किया है। जिसमें 20 छात्रों के साथ ही कॉलेज के अकादमिक हेड, प्राक्टर व सहायक प्रबंधक प्रशासन को शामिल किया गया है। इस कमेटी के द्वारा प्रतिदिन तैयार होने वाले खाने की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। कॉलेज द्वारा की गई कार्रवाई से छात्र संतुष्ट हैं। कॉलेज प्रबंधन की जांच में सामने आया है कि मेस में सिर्फ एक कर्मचारी के द्वारा ही सफाई का कार्य किया गया था। इस कारण अव्यवस्था फैली। मेस ठेकेदार को आगे से अतिरिक्त सावधानी बरतने का आदेश दिया गया है।
इस कारण हुई थी मारपीट
खाने में कीड़ा निकलने के बाद छात्रों में नाराजगी थी। छात्र मेस का खाना नहीं खा रहे थे। नाराज कुछ छात्रों ने रात में खाने के लिए चिकन व मटन मंगाया गया था। मेस से रोटी लेकर छात्र हास्टल में जा रहे थे। जब हास्टल वार्डन ने उन्हें रोका तो विवाद हो गया। इस दौरान मारपीट हुई थी। कॉलेज प्रबंधन ने मारपीट करने वाले 6 छात्रों की पहचान की है। जिसमें 4 छात्र बीबीए व 2 छात्र बीटेक प्रथम वर्ष के हैं। वहीं दूसरी तरफ खाने में कीड़ा निकलने की सूचना के बाद फूड विभाग की टीम ने कॉलेज के मेस में पहुंचकर जांच की। खाने का 3 नमूना जांच के लिए एकत्र किया है। मेस में गंदगी मिलने पर नोटिस भी जारी किया है।

