-नाराज छात्रों ने खाने का बहिष्कार कर कैंटीन में की तोड़फोड़
-छात्रों का कहना लाखों की फीस के बाद भी खाने की गुणवत्ता है खराब
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित मंगलमय कॉलेज में छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। छात्रों को जो खाना दिया गया था उसमें कीड़ा निकला। नाराज छात्रों ने मामले में कड़ा विरोध दर्ज कराया है। छात्रों ने कैंटीन पहुंचकर खाने का बहिष्कार किया और प्रबंधन पर सवाल खड़े किए। कॉलेज गेट पर विरोध दर्ज कराने के दौरान हंगामा हो गया। इस दौरान छात्रों व कैंटीन का प्रबंधन देखने वाले कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गई। हंगामे व मारपीट का वीडि़यो सोशल मीडि़या पर वायरल हो रहा है।
Greater Noida: नॉलेज पार्क स्थित मंगलमय कॉलेज में छात्रों को दिए जाने वाले खाने में निकला कीड़ा। छात्रों ने किया हंगामा, कैंटीन में की तोड़फोड। हंगामे के दौरान कॉलेज के गेट पर हुई मारपीट @noidapolice @GreaterNoidaW @EduMinOfIndia @dmgbnagar @ugc_india pic.twitter.com/Ji2tIzZ0eo
— The News गली (@The_News_Gali) December 16, 2025
प्रबंधन पर सवाल
छात्रों को खाने में छोटे-भटूरे दिए गए हैं। छोले में कीड़े पड़े हुए थे। छोले में कीड़े पड़े होने की सूचना कुछ ही देर में पूरे कॉलेज में फैल गई। कैंटीन में छात्र एकत्र हो गए और हंगामा किया। दिए जाने वाले खाने को छात्रों ने कैंटीन में ही फेंक दिया। छात्रों का कहना है कि जांच के दौरान कैंटीन में जगह-जगह गंदगी दिखी। छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन के द्वारा लाखों रुपए की फीस ली जाती है। बावजूद छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

