द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा के सेक्टर-87 स्थित नया गांव की गली नंबर-1 में मंगलवार देर रात एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। हादसे के वक्त इमारत में लगभग 100 लोग मौजूद थे, जो जान बचाने के लिए छत पर चले गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
देर रात मिली सूचना
दमकल विभाग को रात 11:24 बजे आग की सूचना मिली, जिसके बाद फेज-2 थाना क्षेत्र के साथ-साथ आस-पास के फायर स्टेशनों से कुल 6 दमकल गाड़ियों को रवाना किया गया। एक हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म भी राहत एवं बचाव कार्य में लगाया गया।
एलपीजी सिलेंडर से हुआ रिसाव
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इमारत के पहले तल पर रखे घरेलू एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव हुआ, जिसके बाद अचानक धमाका हो गया और आग फैल गई। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पूरी इमारत धुएं से भर गई और लोग ऊपर की मंजिलों पर फंस गए।
दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया और पुलिस तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से सभी लोगों को सीढ़ी और हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
सांस लेने में हुई तकलीफ
गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, कुछ लोगों को धुएं के कारण सांस लेने में तकलीफ हुई, जिन्हें मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया।
प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं और आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
