द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के रिज़र्व पुलिस लाइंस स्थित खेल मैदान में चल रही मेरठ ज़ोन की 28वीं अंतरजनपदीय पुलिस वॉलीबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता का सोमवार को भव्य समापन हुआ। वॉलीबॉल और सेपक टकरा (पुरुष/महिला) की इस प्रतियोगिता में ज़ोन के विभिन्न जिलों की पुलिस टीमों ने दमखम दिखाया।

सेपक टकरा (पुरुष वर्ग) के फाइनल मुकाबले में मेरठ ने बागपत को कड़े संघर्ष में 2-1 से शिकस्त दी। मैच के दौरान मेरठ की टीम ने अनुशासित और आक्रामक खेल दिखाते हुए दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।

वहीं वॉलीबॉल (पुरुष वर्ग) का फाइनल कमिश्नरेट गाजियाबाद और जनपद मेरठ के बीच खेला गया। गाजियाबाद की टीम ने शानदार तालमेल और रणनीति के दम पर मेरठ को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र रहे।