
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में मेधावी छात्रों के लिए मेरिट अवार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुमाउं एवं गढवाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर बलवंत सिंह चौहान, गेस्ट आफ आनर आईटीबीपी के एक्स इंस्पेक्टर जनरल रबींद्र पांडेय तथा कार्यक्रम निदेशक- आयकर विभाग अंकुर वार्ष्णेय थे। प्रो. बलवंत सिंह चौहान ने सभी अवार्ड विजेताओं को बधाई दी। कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य हैं तथा युवाओं को नई सोच एवं शोध पर कार्य करना चाहिए तभी देश की प्रगति संभव है। गेस्ट आफ आनर आईटीबीपी के एक्स इंस्पेक्टर जनरल रबींद्र पांडेय तथा कार्यक्रम निदेशक- आयकर विभाग अंकुर वार्षनेयने भी सभी अवार्ड विजेताओं को बधाई दी।
सर्वाधिक अंक पाने वाले हुए सम्मानित
कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर डीपी सिंह तथा प्रोफेसर नैंपाल सिंह ने बताया कि संस्थान द्वारा संचालित सभी कोर्सों के उच्चतम अंक पाने वाले छात्रों को संस्थान द्वारा नगद अवार्ड दिया गया। अवार्ड पाकर सभी छात्रों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र तथा शिक्षक मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सीएफओ अभिजीत कुमार, एक्सीक्यूटिव निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार, निदेशक डाक्टर विनय गुप्ता, प्रशासनिक निदेशक डाक्टर भानु प्रताप सिंह सागर सहित अन्य लोग मौजूद थे।