-डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई में जब्‍त किए गए 93 वाहन
-बड़ा सवाल, किसकी शह पर लंबे समय से चल रहा था मिट्टी खनन का खेल

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: मिट्टी माफिया के द्वारा सरकारी जमीन से बड़े पैमाने पर खनन किया जा रहा था। खनन का यह खेल पिछले लंबे समय से चल रहा था। खनन माफिया के द्वारा एक रात में लाखों रुपये की कमाई कर ली जाती थी। कुछ लोगों ने मामले की शिकायत जिला प्रशासन के अधिकारियों से की थी। डीएम के आदेश पर खनन विभाग ने कार्रवाई कर खनन में लगे 93 डंफर व अन्‍य वाहनों को जब्‍त किया है।साथ ही 31 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। चर्चा है कि सरकारी जमीन से मिट्टी का खनन, खनन विभाग के कुछ लोगों की शह पर चल रहा था। पूरे मामले की जांच चल रही है।

बड़े पैमाने पर चल रहा था खनन
दादरी क्षेत्र में अवैध अवैध खनन का खेल पिछले लंबे समय से चल रहा था। खनन में लबे लोग अंधेरा होते ही काम शुरू कर देते थे। एक रात में 100 डंफर से अधिक मिट्टी निकाली जाती थी। मिट्टी को विभिन्‍न स्‍थानों पर चल रहे निर्माण कार्य में भेजा जाता था। खनन का यह खेल सुबह होने तक चलता था। सूत्रों का दावा है कि खनन विभाग के कुछ लोग इसमें संलिप्‍त थे। मिट्टी माफिया के द्वारा प्रति डंफर के हिसाब से उन्‍हें पैसा दिया जाता था।

सरकारी जमीन को बनाते थे निशाना
खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक साथ 93 डंफर व खनन में लगी मशीनों को जप्‍त किया है। जिससे यह साफ पता चलता है कि मिट्टी खनन का खेल कितने बड़े स्‍तर पर चल रहा था। सूत्रों का दावा है कि कार्रवाई से पहले कई चालक मौके से डंफर लेकर फरार हो गए। खनन माफिया के द्वारा सरकारी जमीनों से खनन किया जाता था। इन जमीनों का अधिग्रहण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा किया जा चुका है।