-विधायक धीरेंद्र सिंह ने विधानसभा में उठाया किसानों का मुद्दा
-सरकार से की किसानों की समस्‍याओं को हल कराने की मांग

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: विधायक धीरेंद्र सिंह ने किसानों के मुद्दे को विधानसभा में उठाया। विधायक ने कहा कि आज प्रदेश के किसान जिन समस्याओं से जूझ रहे हैं और सड़कों पर धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर हैं, उसकी वजह तत्कालीन सरकारों की गलत नीतियां और किसान-विरोधी निर्णय रहे हैं। पूर्ववर्ती सरकारों की नीतियों के कारण किसानों को समय पर न्याय नहीं मिला, जिससे उनकी समस्याएं लगातार बढ़ती चली गईं और आज किसान आंदोलनरत हैं। विधायक ने स्पष्ट किया कि किसानों का सड़कों पर उतरना किसी एक दिन की समस्या नहीं, बल्कि वर्षों से चली आ रही गलत नीतियों की विफलताओं का परिणाम है। भले ही समस्याएं पूर्ववर्ती सरकारों की देन हों, लेकिन आज धरना दे रहे किसानों की पीड़ा का समाधान निकालना हमारी जिम्मेदारी है।

मुख्‍यमंत्री के साथ की चर्चा
धीरेंद्र सिंह ने सरकार से अपेक्षा की कि किसानों की समस्याओं का संवेदनशीलता, गंभीरता और प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए। जिससे अन्नदाता को न्याय मिल सके। किसानों के मामले को विधानसभा में उठाने के बाद विधायक ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से उनके कालिदास मार्ग पर मिलकर अधिकारियों द्वारा किसानों की समस्याओं को गंभीरता से न लेने और अब तक समस्याओं का निराकरण न कर पाने के कारणों पर भी विस्तृत चर्चा की। मुख्‍यमंत्री ने सभी किसानों की समस्‍याओं के निराकरण का आश्‍वासन दिया है।