द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सड़क टूटी होने से बंबावड़ व आकिलपुर गांव के लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने विधायक तेजपाल नागर से सड़क बनवाने की मांग की थी। विधायक के प्रयास से शुक्रवार को दोनों गांव की टूटी सड़क को सही कराने का काम शुरू हो गया। दावा किया गया कि अगले कुछ सप्ताह में दोनों टूटी सड़क सही हो जाएगी। सड़कों की मरम्मत पर लगभग 30 लाख रुपए का खर्च आएगा। सड़क की मरम्मत का काम शुरू होने पर ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया।

विकास हमारी प्राथमिकता
बंबावड़ सीसी मार्ग से शमशान घाट मार्ग पर 0.15 किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत पर लगभग 10.73 लाख रुपए व एनटीपीसी अकिलपुर से बंबावड़ लिंक मार्ग तक लगभग एक किलोमीटर लंबी सड़क के मरम्मत कार्य पर लगभग 18.61 लाख रुपए खर्च होंगे। इस अवसर पर विधायक तेजपाल सिंह नागर ने कहा कि दादरी विधानसभा के प्रत्येक गांव का समग्र विकास हमारी प्राथमिकता है। बेहतर सड़कें न केवल आवागमन को सुगम बनाती हैं बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति देती हैं। आने वाले समय में और भी विकास कार्य कराए जाएंगे। इस अवसर पर विक्रम, राकेश प्रदीप प्रधान, नेतराम, राजवीर बीडीसी, बृजेश, चंद्रपाल प्रधान, योगेंद्र प्रधान, राजवीर, यशपाल, कर्मवीर, मनोज आर्य, योगेश नागर, धर्मी नागर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
