-ग्रामीण संपर्क और क्षेत्रीय विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम
-पुल बनने से क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रामीणों के द्वारा पिछले लंबे समय से खटाना-धीरखेड़ा मार्ग नहर नहर पर पुल बनाने की मांग की जा रही थी। ग्रामीणों की मांग पर विधायक तेजपाल नागर ने मोहर लगा दी। विधायक ने बुधवार को पुल निर्माण का शुभारंभ कर दिया। लगभग चार करोड़ रुपए की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा। पुल निर्माण के साथ ही अप्रोच रोड तथा सुरक्षात्मक संरचना भी शामिल है। शुभारंभ होने पर ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया।

यह होगा फायदा
पुल बनने से लाखों लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। ग्रामीण क्षेत्रों को शहरी क्षेत्रों से जोड़ने वाली यह परियोजना ग्रामीण जीवनशैली को सहज बनाएगी।
पुल के बनने से ग्रेटर नोएडा आने-जाने में सुविधा होगी, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार एवं रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस अवसर पर तेजपाल नागर ने मुख्‍यमंत्री
योगी आदित्यनाथ, लोक निर्माण विभाग एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। विधायक ने कहा कि
हमारा प्रयास है कि हर गाँव, हर व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुँचे। जनता के सहयोग और आशीर्वाद से दादरी विधानसभा को विकास का मॉडल बनाना हमारा संकल्प है। इस अवसर पर दादरी नगर पालिका की चेयरमैन गीता, सुशील प्रधान खटाना,एचके शर्मा, प्रदीप लाला, विचित्र तोमर, संदीप शर्मा, राघवेंद्र प्रताप, नरेश खटाना, प्रताप खटाना, देवेंद्र खटाना सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।