द न्यूज गली, नोएडा : पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की थाना फेस-1 पुलिस ने मोबाइल फोन स्नैचिंग और चोरी की घटनाओं में सक्रिय एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से करीब 10 लाख रुपये कीमत के 34 चोरी/स्नैचिंग के मोबाइल फोन, एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक अवैध चाकू बरामद किया गया है।
थाना फेस-1 पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से 29 दिसंबर को झुंडपुरा बॉर्डर के पास से तीनों अभियुक्तों को दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान ध्रुव पुत्र साहब सिंह, रवि पुत्र भोलम्बर और सागर पुत्र भोलम्बर के रूप में हुई है।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सुनसान स्थानों पर खड़ी मोटरसाइकिलों को चोरी करते थे और उन्हीं चोरी की बाइकों का इस्तेमाल मोबाइल फोन स्नैचिंग और चोरी की वारदातों में करते थे। पकड़े जाने से बचने के लिए वे लगातार मोटरसाइकिल बदलते रहते थे। बरामद मोबाइल फोन नोएडा और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से की गई चोरी व स्नैचिंग की घटनाओं से जुड़े बताए गए हैं, जबकि बरामद मोटरसाइकिल क्रॉसिंग रिपब्लिक, गाजियाबाद से चोरी की गई थी।
