द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर-58 थाना पुलिस ने NCR में मोबाइल स्नैचिंग और चोरी की वारदातों में शामिल एक सक्रिय गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के पास से 52 मोबाइल फोन, दो अवैध चाकू, एक चोरी की बाइक और एक वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई की व्यापक सराहना हो रही है। पकड़े गए आरोपियों में विजय उर्फ पाती, अमन, रितेश शर्मा और कमरू उर्फ कमरूद्दीन शामिल हैं। सभी को पुलिस ने सेक्टर-60 स्थित विलमैक्स सिचवर कंपनी के सर्विस रोड से इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से दबोचा।

कैसे करते थे वारदात
गैंग के सदस्य चोरी की बाइक पर घुमकर नोएडा, गुरुग्राम, दिल्ली और NCR में मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे। इसके अलावा ये लोग रैकी कर घरों और पीजी से मोबाइल और लैपटॉप भी चोरी करते थे।
चोरी किए गए मोबाइल को आरोपी रितेश, जिसकी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है, अनलॉक करवाकर दिल्ली के चोर बाजार में बेच देता था। उसके बाद रकम गैंग के सदस्य आपस में बांट लेते थे।पुलिस के अनुसार गैंग के तीन सदस्य विजय, अमन और कमरू पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं और इनका लंबा आपराधिक इतिहास है।

इन घटनाओं का किया खुलासा
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह नोएडा के अलग-अलग इलाकों में की गई कम से कम 12 बड़ी स्नैचिंग/चोरी की वारदातों में शामिल रहा है। इनमें सेक्टर-62, सेक्टर-63, सेक्टर-64, सेक्टर-65, सेक्टर-68, सेक्टर-70 और सेक्टर-121 सहित कई स्थान शामिल हैं। गैंग ने आईफोन-16, आईफोन-14 प्रो मैक्स, आईफोन-13, रियलमी, सैमसंग, पोको, टेक्नो समेत कई महंगे ब्रांड के मोबाइल छीने थे।