द न्यूज गली, नोएडा : थाना फेस-3 नोएडा पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग व गश्त के दौरान एम-ब्लॉक, ममूरा सर्विस रोड के पास से मोबाइल फोन चोरी करने वाले एक सक्रिय गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 20 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, चार चाकू, घटना में इस्तेमाल दो बाइक बरामद की गई है।

इनकी हुई धरपकड़
-आकाश पुत्र संजय: निवासी ग्राम पाठकपुर, थाना सौरो, जिला कासगंजय वर्तमान पता गली नंबर-5, नियर होली चैक, ममूरा, सेक्टर-66, नोएडा उम्र 21 वर्ष।
-प्रशान्त उर्फ जोबलिन पुत्र सत्यपाल: निवासी ग्राम बरीखास, थाना मदनापुर, जिला शाहजहाँपुर वर्तमान पता ग्राम गिझौड़, सेक्टर-53, थाना सेक्टर-24, नोएडा उम्र 20 वर्ष।

-वंश पुत्र प्रमोद: निवासी ग्राम पुरैनी, तहसील नगीना, जनपद बिजनौर वर्तमान पता ग्राम हरौला, सेक्टर-5, थाना फेस-1, नोएडा उम्र 19 वर्ष।
-अजय उर्फ सिनचैन पुत्र राजे सिंह: निवासी ग्राम अलीवर्दीपुर, थाना इकोटेक-3, नोएडा वर्तमान पता बी-47 के सामने, झुग्गी-झोपड़ी, सेक्टर-67, थाना फेस-3, नोएडा उम्र 22 वर्ष।

अपराध करने का तरीका
आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो नोएडा व एनसीआर क्षेत्र के भीड़भाड़़ वाले स्थानों पर मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। ये लोग चोरी किए गए मोबाइल फोन को कम कीमत में बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त करते थे।