-विषयों पर छात्रों व अन्य ने व्यक्त किए अपने विचार
-श्रेष्ठ छात्रों को किया गया पुरस्कृत
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में आर्सेनिक ग्रुप के सहयोग से दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशंस (MUN) का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की निदेशक कंचन कुमारी एवं प्राचार्या डॉ. हीमा शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में तीन समितियां शामिल थीं, जिन्होंने विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में तर्कों के साथ श्रेष्ठ विचार देने वाले छात्रों को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।

विषयों पर हुई चर्चा
सम्मेलन में तीन समितियाँ शामिल थीं, AIPPM में जाति और धर्म के राजनीतिकरण तथा उसके धर्मनिरपेक्षता और संघवाद पर प्रभाव पर चर्चा हुई। UNGA, जिसमें संघर्षग्रस्त और अधिग्रहित क्षेत्रों में सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) की प्रगति का मूल्यांकन किया गया तथा इंटरनेशनल प्रेस, जहाँ पत्रकारों, कार्टूनिस्टों और फोटोग्राफरों ने पूरे कार्यक्रम का दस्तावेजीकरण किया। कार्यक्रम का समापन निदेशक एवं प्राचार्या द्वारा विजेताओं के सम्मान समारोह के साथ हुआ। कूटनीति, समालोचनात्मक सोच और जिम्मेदार नागरिकता के महत्व पर प्रकाश डाला गया। यह MUN छात्रों के लिए एक समृद्ध अनुभव सिद्ध हुआ, जिससे उनमें आत्मविश्वास और वैश्विक जागरूकता का विकास हुआ।


