-बेसिक सुविधाओं की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन
-बिल्डर के खिलाफ लोगों ने लगाए जमकर नारे
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में रविवार का दिन सोसायटी निवासियों के प्रदर्शन का रहा। नोएडा व ग्रेटर नोएडा की विभिन्न सोसायटी में सुविधाएं न मिलने के विरोध में लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने आरोप लगाया कि बिल्डर ने झूठे वादे किए हैं। पूरा पैसा देने के बाद भी सोसासटी में निवासियों को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। इस कारण आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यहां-यहां हुए प्रदर्शन
लॉ रेजिडेंसिया सोसायटी में लोगों ने बेसिक सुविधाओं सिक्योरिटी, सफाई, लिफ्ट, बिजली, गंदे पानी की सप्लाई आदि के विरोध में प्रदर्शन किया। अजनारा होम्स सोसायटी के निवासियों ने भी सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। लोगों ने बिल्डर के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाए। नोएडा में गुलशन वैलिना सोसायटी के निवासियों ने मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया।
