-मौके पर पहुंचकर पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को हटवाया
-आस-पास के ग्रामीणों में मौके पर पहुंचकर की मदद
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दादरी कोतवाली क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर शनिवार सुबह घरे कोहरे के कारण 10 से अधिक वाहन टकरा गए। घटना के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और लोगों की मदद में जुट गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को वहां से हटवाकर जाम खुलवाया। घटना में कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए थे, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष भी कोहरे में ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर कई दुर्घटना हुई थी।
ग्रामीणों ने की मदद
ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर वाहनों के टकराने की आवाज सुनकर आस-पास गांव के काफी लोग मौके पर ही पहुंच गए। ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और पीछे से आ रहे वाहन चालकों से वाहन की गति कम करने की अपील की। ग्रामीणों की जागरुकता के कारण ही अन्य वाहन टकराने से बच गए। पुलिस ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त सभी वाहनों को सड़क से हटवाकर जाम खुलवाया।
