-नलकूप में बिजली की आपूर्ति न आने से हुई दिक्‍कत
-कुछ स्‍थानों पर प्राधिकरण ने भेजे पानी के टैंकर

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्‍टर अल्‍फा वन, अल्‍फा टू व बीटा में पानी की आपूर्ति न होने से लगभग 20 हजार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पानी न आने से लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हो गई। काफी लोग बिना नहाए ही कार्यालय जाने को विवश हुए। कुछ लोगों ने पानी खरीदकर मंगाया। लोगों की परेशानी को देखते हुए प्राधिकरण ने कुछ स्‍थानों पर पानी का टैंकर भेजा। जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली।

बिजली के कारण आई दिक्‍कत
बुधवार रात में आंधी के कारण बिजली की सप्‍लाई काफी देर तक नहीं आई। इस कारण लोग मोटर चलाकर पानी नहीं भर पाए थे। सुबह से ही लोग पानी का इंतजार कर रहे थे, बाद में पता चला कि नलकूप में बिजली की आपूर्ति न आने से पानी नहीं आएगा। इस कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई। पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्‍त होने के कारण लगभग एक माह पूर्व भी अल्‍फा सेक्‍टर में पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई थी।