द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: थाना बिसरख पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए मोटरसाइकिल/स्कूटी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक आरोपी घायल हुआ है।
मुठभेड़ में एक आरोपी को लगी गोली
मंगलवार को थाना बिसरख पुलिस हैबतपुर टी पाइन्ट पर चेकिंग कर रही थी। तभी तीन संदिग्ध व्यक्ति सुदामापुरी पुलिया से पल्सर मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया, तब बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आरोपी को गोली लग गई और वह घायल हो गया। अन्य दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है।
10 मोटरसाइकिल समेत अवैध हथियार बरामद
गिरफ्तार आरोपियों से 10 चोरी की मोटरसाइकिल/स्कूटी और अवैध हथियार बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोनू यादव (20 वर्ष, घायल), पवन कुमार (20 वर्ष) और मानष उर्फ सोनू (20 वर्ष) के रूप में हुई है। इनकी निशानदेही पर चोरी की गाड़ियां बरामद की गई।
