-जमीन अधिग्रहण के वर्षों बाद भी किसानों को नहीं मिला प्लाट
-कई साल से प्राधिकरण कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं किसान
द न्यूज गली,ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के विभिन्न गांवों में रहने वाले किसानों की सबसे बड़ी समस्या जमीन अधिग्रहण के वर्षों बाद भी प्लाट का न मिलना है। प्लाट के इंतजार में 39 गांवों के किसान वर्षों से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन आज तक उन्हें प्लाट नहीं मिल पाया है। परेशान किसानों ने अब सांसद सुरेंद्र नागर से गुहार लगाई है। विभिन्न गांवों के किसानों ने सांसद से मुलाकात कर उन्हें मांगों का ज्ञापन दिया। किसानों ने चेतावनी दी है यदि जल्द उनकी मांग पूरी नहीं होगी तो आंदोलन करने को विवश होंगे।
यह मिला आश्वासन
किसानों का कहना है कि उनकी जमीनों का अधिग्रहण 10 से 15 वर्ष पहले हो चुका है, प्राधिकरण अधिकारियों ने वादा किया था कि जल्द ही उन्हें शेष 4 प्रतिशत के प्लाट का आवंटन कर दिया जाएगा। प्लाट मिलने का इंतजार अभी तक पूरा नहीं हुआ है। सांसद सुरेंद्र नागर ने किसानों की बात गंभीरता से सुनी। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों की मांग को मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा और किसानों को उनका हक दिलाने का प्रयास होगा।
