द न्यूज गली, नोएडा : प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) के पहले दिन नोएडा के सेक्टर-45 स्थित आरएसएस इंटरनेशनल स्कूल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक अभ्यर्थी की बायोमेट्रिक जांच में फिंगरप्रिंट मेल नहीं हुए। परीक्षा लगभग समाप्ति की ओर थी, तभी संदिग्धता की सूचना पर दोबारा बायोमेट्रिक जांच की गई, जिसमें फिंगरप्रिंट मेल नहीं हुए। मौके पर उसे पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वह चकमा देकर फरार हो गया।
मौके से भाग गया आरोपी
परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी पर मौजूद स्टेटिक मजिस्ट्रेट अजय कुमार व केंद्र व्यवस्थापक ने सेक्टर-39 कोतवाली में इस संबंध में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि पहली बार जब अभ्यर्थी की जांच की गई तो रेटिना स्कैन और फिंगरप्रिंट दोनों एजेंसी के रिकॉर्ड से मेल खा गए थे। रेटिंग 6.5 आई जो मानक के अनुसार सही मानी जाती है। इसके बाद उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई।
मुख्यालय से मिली सूचना के आधार पर उसे संदिग्ध माना गया और जब दूसरी बार उसकी बायोमेट्रिक जांच कराई गई, तो फिंगरप्रिंट मेल नहीं हुए। इससे यह संदेह गहराया कि परीक्षा में किसी अन्य व्यक्ति ने फर्जी तरीके से भाग लिया है। पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन वह व्यक्ति पहले ही मौके से निकल भागा।
जिले भर में 40 केंद्रों पर हुई PET परीक्षा
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के 40 परीक्षा केंद्रों पर PET परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। पहली पाली में 17,992 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 12,492 उपस्थित रहे, जबकि 5,100 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 17,592 में से 12,808 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 4,484 अनुपस्थित पाए गए।
सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा कराई गई, वहीं सचल दल लगातार सक्रिय रहा और परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित की गई।
