द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना सूरजपुर पुलिस और सीआरटी टीम ने ग्राम पाली रोड पर मिले युवक की हत्या का खुलासा कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कैंची और मृतक की एक चप्पल बरामद की है।

सड़क पर मिला था शव
पुलिस के अनुसार, 3 नवंबर को सूरजपुर क्षेत्र में ग्राम पाली जाने वाली सड़क पर एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। जांच के दौरान मृतक की पहचान अंकित (25) पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम श्यौराजपुर, थाना सूरजपुर के रूप में हुई। मृतक के भाई की तहरीर पर थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
मामले के खुलासे के लिए गठित टीमों ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए सुराग जुटाए। गुरुवार को पुलिस ने ग्राम भनौता कट से हत्यारोपी ओमपाल पुत्र गजराज सिंह निवासी ग्राम पोखरपुर, थाना डिबाई (बुलंदशहर), हाल निवासी संतोष नगर कॉलोनी, सूरजपुर को गिरफ्तार किया।

चोरी करने का लगाया आरोप
पूछताछ में ओमपाल ने बताया कि वह सौरभ कॉम्पलेक्स, तिलपता में दर्जी का काम करता है जबकि मृतक अंकित वहीं सफाई कर्मी था। घटना के दिन अंकित नशे की हालत में था और उसके 7 हजार रुपये गायब हो गए थे। उसने ओमपाल पर चोरी का आरोप लगाया और रास्ते में झगड़ा करने लगा। गुस्से में ओमपाल ने अपने पास रखी कैंची से अंकित के गले पर वार कर हत्या कर दी और शव को पाली रोड किनारे नाले के पास फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी से हत्या में प्रयुक्त कैंची और मृतक की एक चप्पल बरामद की है।