द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र में गौशाला के पास सोरखा में गुरुवार को हुए हत्या के मामले का पुलिस ने 12 घंटे के अंदर पर्दाफाश किया है। इस वारदात में शहजाद निवासी ग्राम सोरखा की एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस अपराध से इलाके में सनसनी फैल गई थी। जिसके बाद आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई थी।
जवाबी कार्रवाई में लगी आरोपी को गोली, हुआ घायल
शुक्रवार को पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि आरोपी सेक्टर-117 के जंगल की ओर जा रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी घायल हो गया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमरजीत महतो निवासी ग्राम शिकारपुर खरेरी, थाना सोनपुर, जिला छपरा, बिहार बताया, जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष है।
कब्जे से हत्या में इस्तेमाल चाकू समेत अवैध हथियार बरामद
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है। घायल आरोपी को अस्पताल भेजा गया है और उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
