-परेड के लिए चुने गए थे गलगोटिया विश्वविद्यालय के दस एनसीसी कैडेटस
-विश्वविद्यालय के सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने किया सम्‍मानित

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दिल्‍ली में हुई गणतंत्र दिवस परेड में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के 10 एनसीसी कैडेटस ने हिस्‍सा लिया था। सभी कैडेटस को सम्‍मानित करने के लिए यूनिवर्सिटी में सम्‍मान समारोह का आयोजन किया गया। यूनिवर्सिटी के सीईओ डाक्‍टर ध्रुव गलगोटिया ने सभी को विशेष रूप से सम्‍मानित किया। गलगोटियास विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी दुष्यंत राणा ने बताया कि एनसीसी यूनिट (40 वीं यूपी बटालियन, सिकंदराबाद) के और ग्रेटर नोएडा की 31वीं यूपी बटालियन सीनियर डिवीजन (SD) कैडेट्स को गणतंत्र दिवस परेड 2025 में भाग लेने के लिए चुना गया था। जिसमें गलगोटिया विश्वविद्यालय के दस एनसीसी कैडेट थे।

चांसलर ने दी बधाई
गलगोटिया विश्वविद्यालय के चांसलर सुनील गलगोटिया ने होनहार कैडेट्स को उल्लेखनीय उपलब्धियों पर बधाई देते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि आज पूरा विश्वविद्यालय अपने इन प्रतिभाशाली एनसीसी कैडेटस के लिए और अधिक सम्मान अर्जित करने की ईश्वर से प्रार्थना करता है। विश्वविद्यालय के सीईओ डाक्‍टर ध्रुव गलगोटिया ने कहा कि यह पल हम सबके के लिए बहुत ही सुखद और अद्भुत है। हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है। उनकी राष्ट्र के प्रति पूर्ण रूप से समर्पण की भावनाओं का गलगोटिया विश्वविद्यालय ह्रदय से सम्मान करता है।