-मामले में कड़ी कार्रवाई के बाद हटाए जा चुके हैं नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम
-हाइड्रा क्रेन की मदद से निकाली जाएगी कार
द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा सेक्टर 150 के पास चार दिन पूर्व पानी में डूबने से इंजीनियर युवराज की मौत हुई थी। युवराज की कार का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। पानी में कार की तलाश करने के लिए मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम के द्वारा पानी में कार की तलाश शुरू कर दी गई है। कार के मिलने पर हाइड्रा क्रेन की मदद से उसे पानी से बाहर निकाला जाएगा। ज्ञात हो कि मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम को हटाया जा चुका है। मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन हुआ है। एसआईटी अपनी जांच कर रही है।
Noida: युवराज की कार तलाशने पानी में उतरी एनडीआरएफ की टीम, घटना के चार दिन बाद भी कार का नहीं चल सका है पता। हाइड्रा क्रेन की मदद से पानी से निकाली जाएगी कार @GreaterNoidaW @noidapolice @NDRFHQ pic.twitter.com/mtD3cVgBL7
— The News गली (@The_News_Gali) January 20, 2026
यह थी घटना
17 जनवरी की रात इंजीनियर युवराज अपनी कार से जा रहे थे। सेक्टर 150 के पास उनकी कार पानी में समा गई थी। पानी में डूबने से युवराज की मौत हो गई थी। घटना का संज्ञान शासन स्तर पर लिया गया था। खास बात है कि घटना के चार दिन बाद भी युवराज की कार का पता नहीं चल सका है। कार पानी में ही डूबी हुई है। मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार की तलाश शुरू कर दी है।
