-जिले में पेड़ों की कटाई से कम हो रही है हरियाली
-प्राधिकरण व वन विभाग ने नहीं की कार्रवाई

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेश को हरियाली की चादर से ढ़कने के लिए पौधा रोपण का विशेष अभियान संचालित कराया। अभियान के तहत प्रदेश में 37 करोड़ व जिले में 11 लाख से अधिक पौधे लगाए गए। सरकार पौधा रोपण का अभियान चला रही है और बिल्‍डर अपने प्रोजेक्‍ट को दिखाने के लिए रातों रात पेड़ों को कटवा दे रहे हैं। सेक्‍टर अल्‍फा दो में नीलय स्‍क्‍वायर बिल्‍डर ने मशीनों की सहायता से कई पेड़ कटवा कर गायब कर दिए।

हरियाली को नुकसान
नीलय स्‍क्‍वायर बिल्‍डर के प्रोजेक्‍ट के पास सर्विस रोड़ पर वर्षों पुराने कई पेड़ लगे थे। खास बात है कि यह पेड़ प्रोजेक्‍ट में कोई बाधा नहीं बन रहे थे। प्रोजेक्‍ट को दर्शाने के लिए बिल्‍डर ने जेसीबी, ट्रैक्‍टर व अन्‍य मशीनों की सहायता से कई पेड़ जड़ से काट दिए। मामले में सेक्‍टर के लोगों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। जानकारी मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता सविता शर्मा भी मौके पर पहुंची और वीडि़यो बनाया। उन्‍हें देखकर कर्मचारी मशीन लेकर मौके से भाग गए। लोगों ने मांग की है बिल्‍डर पर भारी जुर्माने लगाने के साथ ही ट्रैक्‍टर व जेसीबी को भी जब्‍त किया जाए।