-जिले में 13 केंद्रों पर होगी बीएड की संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा
-परीक्षा के लिए जारी की गई गाइड लाइन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2025 का आयोजन जिले में 13 केंद्रों पर होगा। परीक्षा को नकल विहीन संपन्‍न कराने के लिए डीएम मनीष कुमार वर्मा ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्‍यक दिशा निर्देश दिया। परीक्षा की तैयारियों को लेकर सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापकों के साथ चर्चा की।
निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अपनी तैयारियां मानकों के अनुरूप परीक्षा से पहले पूर्ण कर लें। समय से ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। कहा कि यदि किसी अधिकारी की लापरवाही पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सीसीटीवी की करें जांच
बैठक में निर्देश दिया गया कि सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि सभी मूलभूत सुविधाएं एवं सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं। किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जाए। परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के समय इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की विशेष जांच की जाए, ताकि कोई भी अभ्यर्थी उन्हें भीतर न ले जा सके और परीक्षा नकलविहीन हो। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से आए हुए प्रोफेसरों ने उपस्थित अधिकारियों को परीक्षा हेतु निर्धारित की गई गाइडलाइन व मानकों के अनुरूप परीक्षा संचालन की विस्तृत जानकारी दी।