द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति पर अश्लील हरकत करने तथा उसकी पत्नी और बेटियों पर उसके घर में घुसकर गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। मामले में महिला की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोसायटी का मामला
एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह परीचैक के पास सोसायटी में रहती है। पीड़िता के अनुसार उसके पड़ोस में रहने वाला अनिल गुप्ता जो की स्टाफ क्वार्टर सेक्टर 27 नोएडा में भी रहता है, उसे आए दिन परेशान करता है। पीड़िता के अनुसार उसे अकेला पाकर उसके साथ अश्लील हरकत करता है। सोसाइटी की लिफ्ट में उसके साथ कई बार छेड़खानी कर चुका है। जबरन अश्लील बात करने की कोशिश करता है, तथा गलत तरीके से और बदनीयती से उसे छूने का प्रयास करता है। महिला के अनुसार अनिल गुप्ता से परेशान होकर उसने सोसाइटी में इस बात की शिकायत की। इस बात की जानकारी अनिल गुप्ता को हुई तो अनिल गुप्ता, उसकी पत्नी व दो बेटियां उसके पति की अनुपस्थिति में उसके घर में घुस आए।

अश्लील शब्दों का किया प्रयोग
पीड़िता के अनुसार इन लोगों ने उनके उसके साथ काफी गाली गलौज की। अश्लील शब्दो का प्रयोग कर अपमानित किया। महिला ने मौके पर पुलिस को बुला लिया। अनिल गुप्ता ने पुलिस के सामने पीड़िता से माफी मांगते हुए यह लिखकर दिया कि 15 दिन के बाद वह फ्लैट खाली कर देगा। महिला के अनुसार जब वह अपने बेटे को स्कूल से लेकर वापस आ रही थी तो अनिल गुप्ता उसे रास्ते में मिला, तथा उसने कहा कि अगर तुमने मेरे और मेरी परिजनों की शिकायत पुलिस की तो तुम्हारे ऊपर तेजाब डाल दूंगा। कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।