-नई शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुरूप तैयार की गई है पुस्‍तक
-एक ही पुस्तक में उपलब्‍ध होगा संपूर्ण पाठ्यक्रम

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी इंस्टिट्यूट में बीसीए एवं बीएससी (गणित) विषय के प्रथम सेमेस्टर की पाठ्य-पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुस्तक का विमोचन संस्थान की प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. सविता मोहन द्वारा किया गया। पुस्तक के लेखक प्रोफेसर नीरज कुमार एवं प्रोफेसर दिलीप रावल ने बताया कि यह पुस्तक नई शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुरूप तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक के माध्यम से छात्रों को एक ही पुस्तक में संपूर्ण पाठ्यक्रम उपलब्ध होगा, जिससे अलग-अलग पुस्तकों पर निर्भरता समाप्त होगी और अध्ययन अधिक सुगम बनेगा। लेखकों ने यह भी आश्वस्त किया कि आगामी सेमेस्टर की पुस्तकें शीघ्र ही प्रकाशित की जाएंगी।

गुणवत्‍ता शिक्षा को बढ़ावा
विमोचन कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल डॉ. सविता मोहन ने लेखकों के प्रयास की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की पाठ्य-पुस्तकें छात्रों के समग्र विकास एवं गुणवत्ता-पूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने सभी फैकल्टी मेंबर्स को एनईपी आधारित शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. हिमांशु मित्तल एवं डॉ. गायत्री कपिल भी उपस्थित थे। संस्थान के सभी शिक्षकों एवं मैनेजमेंट मेंबर्स ने लेखकों को इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक योगदान के लिए शुभकामनाएँ दीं और भविष्य में भी ऐसे प्रयासों की अपेक्षा व्यक्त की।