द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय पैडल टूर्नामेंट का शुभारंभ गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के बेनेट विश्वविद्यालय में हुआ। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन शाम करीब छह बजे टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन ने किया। सीयूपीआरए एफआइपी प्रमोशन इंडिया पैडल ओपन का यह टूर्नामेंट 21 से 24 नवंबर तक आयोजित हो रहा है।
पहले दिन खेले गए सात मैच
पहले दिन सुबह 10 बजे से टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। कुल सात मैच खेले गए, जिनमें स्पेन के बर्निल्स ग्रासिया और भारत के मोहित दहिया की जोड़ी ने आदित्य जगताप और आर्यन हेमदेव को 6-4, 6-1 से हराया। मोहित दहिया इस खेल में भारत के इकलौते रैंकधारी खिलाड़ी है। अन्य मुकाबलों में चंद्विल और लक्षित सूद ने पुलकित मिश्रा और विवेक शौकीन को 6-0, 4-6, 6-2 से हराया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रही है खेल की पहचान
इस टूर्नामेंट में भारत के साथ-साथ स्पेन, जापान, नीदरलैंड, फ्रांस, इटली और ईरान जैसे देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। टूर्नामेंट के निदेशक आदित्य खन्ना ने बताया कि सभी मैच गुगल प्रारूप में हो रहे है और खिलाड़ियों की देखरेख एक मुख्य रेफरी कर रहे है।
मोहित दहिया का सफर
मोहित दहिया, जो मूल रूप से हरियाणा से है ने बताया कि उन्होंने तीन साल पहले यूरोप में पैडल खेलना शुरू किया। यह खेल यूरोप, उत्तरी अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में पहले से ही लोकप्रिय है। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट के जरिए भारत में भी इस खेल को नई पहचान मिलेगी।
स्कूलों और विश्वविद्यालयों तक ले जाया जाएगा खेल
1965 में मेक्सिको में शुरू हुए इस खेल को भारत में स्कूली और विश्वविद्यालय स्तर पर पहुंचाने की योजना है। टाइम्स ग्रुप और पैडल लीग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट को इंटरनेशनल पैडल फेडरेशन (एफआइपी) की मंजूरी प्राप्त है।
क्या है पैडल खेल?
पैडल एक रैकेट खेल है, जो टेनिस और स्क्वैश का मिश्रण है। इसे आमतौर पर दीवारों से घिरे छोटे कोर्ट पर कांच के पिंजरे में डबल्स फॉर्मेट में खेला जाता है। भारत में इस खेल के जरिए युवा खिलाड़ियों को नए अवसर मिलेंगे।