द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज में एमडीएस बैच के नए सत्र की शुरुआत हो गई। छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिम्स के निदेशक डाक्टर राकेश गुप्ता थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दंत चिकित्सा केवल एक पेशा ही नहीं बल्कि सेवा है। जिसमें संवेदना, समर्पण एवं निरंतर ज्ञान की आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों से कहा कि पेशे में पूरी तरह से दक्ष बनें और अपने व्यवहार से मरीजों में विश्वास पैदा करें। संस्थान के प्रधानाचार्य डाक्टर सचित आनंद अरोरा ने संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुसंधान गतिविधियों व छात्रों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कॉलेज के वाइस चेयरमैन सोहिल चड्ढा ने कहा कि आईटीएस डेंटल कॉलेज केवल एक शैक्षणिक संस्थान नहीं बल्कि एक परिवार है, जहां पर सभी छात्रों का सर्वागीण विकास हमारी प्राथमिकता है।


