द न्यूज गली, नोएडा : सदरपुर कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक नाले में कपड़े में लिपटा हुआ नवजात भ्रूण मिला। भ्रूण मिलने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई और तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-39 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच के अनुसार भ्रूण लगभग 4 महीने का बताया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि भ्रूण कहीं और से बहकर आया हो या किसी ने जानबूझकर उसे नाले में फेंका हो।
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि भ्रूण को किसने और कब नाले में फेंका। इसके साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि फिलहाल भ्रूण के साथ कोई अन्य वस्तु या सुराग नहीं मिला है जिससे मामले की पहचान में मदद मिल सके। जांच जारी है और जल्द ही आरोपी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
