-कुछ वर्ष पूर्व तक जिले में थे 1018 तालाब
-208 तालाबों पर अवैध रूप से कर लिया गया कब्जा

द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा:तालाबों के मामले में गौतमबुद्ध नगर की स्थिति कुछ वर्ष पूर्व तक बहुत ही अच्छी थी। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार जिले में 1018 तालाब थे। दबंग लोगों के द्वारा धीरे-धीरे तालाबों की जमीन पर कब्जा किया जाने लगा। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया। कुछ वर्ष पूर्व तैयार की गई रिपोर्ट में पाया गया कि जिले में 208 तालाबों पर कब्जा कर अवैध इमारत खड़ी कर दी गई। मामले में पिछले कुछ साल से एनजीटी में सुनवाई चल रही है। गुरुवार को होने वाली सुनवाई में एचजीटी बड़ा आदेश दे सकता है।

टूट सकती है अवैध इमारत
तालाबों पर लगातार हो रहे कब्जो के मामले में अभिष्ट सुमन गुप्ता के द्वारा एनजीटी में याचिका दायर की गई थी। उन्होंने बताया कि एनजीटी मामले को लेकर गंभीर है, लगातार सुनवाई चल रही है, पूर्व में अधिकारियों के द्वारा अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी। जिसमें बताया भी गया था कि 208 तालाबों पर कब्जा कर बिल्डिंग बना ली गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को होने वाली सुनवाई में NGT तालाब पर से अवैध कब्जा हटाने का आदेश दे सकती है। जिन लोगों के द्वारा तालाब की जमीन पर बिल्डिंग बनाई गई है उन्हें तोड़ने का आदेश भी दिया जा सकता है।