-देशभर के सैकड़ों इंजीनियरिंग कॉलेजों में से सिर्फ 73 को मिला सम्‍मान
-कॉलेज की शिक्षा की गुणवत्‍ता को रेखांकित करता है पुरस्‍कार

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित एनआईईटी कॉलेज ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कॉलेज को राष्‍ट्रीय रोजगार योग्‍यता पुरस्‍कार-2025 से नवाजा गया। खास बात है‍ कि पुरस्‍कार पाने की कतार में देशभर के सैकड़ों इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल थे। विभिन्‍न कसौटी पर खरा उतरने के बाद पुरस्‍कार सिर्फ 73 को ही मिला। पुरस्‍कार प्राप्‍त करने के साथ ही एनआईईटी कॉलेज देशभर के शीर्ष 10 इंजीनियरिंग कॉलेजों में शामिल हो गया है। यह पुरस्‍कार एसएचएल समूह की इकाई एस्‍पायरिंग माइंडस द्वारा प्रदान किया गया। यह पुरस्‍कार 2025 बैच के स्नातक छात्रों के एएम कैट स्‍कोर के आधार पर प्रदान किया जाता है।

कॉलेज में शिक्षा की गुणवत्‍ता के आधार पर मिला पुरस्‍कार
पुरस्‍कार की श्रेणी में शामिल होना यह दर्शाता है कि कॉलेज में शिक्षा की गुणवत्‍ता अच्‍छी है। साथ ही यह भी पता चलता है कि कॉलेज के द्वारा शैक्षणिक उत्‍कृष्‍टता, व्‍यावहारिक कौशल विकास व छात्रों के समग्र विकास की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। पुरस्‍कार मिलने पर कॉलेज खुशी व्‍यक्‍त की। कहा कि यह पुरस्‍कार एनआईईटी में प्रदान की जा रही शिक्षा की उच्‍च गुणवत्‍ता को रेखांकित करता है।