द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित एनआईईटी कॉलेज के फार्मेसी के बी फार्मा व डी फार्मा के छात्रों ने हरियाणा में स्थित याकुल्ट डैनोन उत्पादन इकाई का भ्रमण किया। भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को गुणवत्ता नियंत्रण उपाय, आधुनिक पैकेजिंग तकनीक व अन्य चीजों की व्यावहारिक जानकारी उपलब्ध कराना था। जो प्रोबायोटिक पेयों एवं पोषक उत्पादों के निर्माण में प्रयोग होती है। छात्रों ने याकुल्ट की आधुनिक उत्पादन इकाई का निरीक्षण किया। जहां पर उन्हें उन्नत तकनीकों के साथ-साथ उत्पादन के दौरान अपनाए जाने वाले उच्च स्वच्छता मानकों को देखा व समझा। भ्रमण का पूरा अनुभव छात्रों के लिए औद्योगिक स्तर पर खाद्य एवं औषधि उत्पादन की प्रक्रिया को समझने में सहायक रहा। जिससे उनका शैक्षणिक ज्ञान शिक्षा को वास्तविक जीवन की प्रक्रियाओं से जोड़ने में मदद मिली।

