-समारोह में 1718 छात्रों को प्रदान की जाएगी डिग्री
-कार्यक्रम में छात्रों के साथ ही उनके परिवार के सदस्य भी लेंगे हिस्सा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित एनआईईटी कॉलेज में 28 जून को भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। कॉलेज में पहली बार आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट के साथ ही अन्य कोर्स के 1718 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। समारोह में 500 से अधिक छात्र अपने परिवार के साथ हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एकेटीयू के कुलपति डाक्टर जेपी पांडे होंगे।
छात्रों को बनाते हैं जिम्मेदार नागरिक
कॉलेज की एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर डाक्टर नीमा अग्रवाल ने बताया कि कॉलेज में हम छात्रों को कुशल पेशेवर के साथ ही जिम्मेदार नागरिक भी बनाते हैं। यह दीक्षांत समारोह ज्ञान, अनुशासन और जीवन में आने वाले सपनों का उत्सव है। कॉलेज के डायरेक्टर डाक्टर विनोद एम कॉपसे ने कहा कि हमारे छात्र इनोवेशन की संस्कृति और उच्चतम नैतिक मानकों को स्थापित करेंगे और राष्ट्र के विकास में अपना पूरा योगदान देंगे। कॉलेज के रजिस्ट्रार डाक्टर केपी सिंह ने बताया कि समारोह में 2024 बैच के पास आउट कुल 1718 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी।

