द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: मिहिर भोज बालिका डिग्री कॉलेज दादरी में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं के द्वारा शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। विभिन्न क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि शिक्षा ऐसी चीज है जिसे न तो कोई बांट सकता है और न ही छीन सकता है। सभी को चाहिए कि शिक्षित होकर देश व समाज का नाम रोशन करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएलसी नरेंद्र भाटी व मंच का संचालक प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रबंध समिति के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर व श्यामवीर प्रधान ने संयुक्त रूप से किया।
प्रबंध समिति के कार्य को सराहा
अपने संबोधन में नरेंद्र भाटी ने कॉलेजों की प्रगति व अच्छे अनुशासन के लिए प्रबंध समिति के द्वारा किए जाने वाले कार्यों व स्वर्गीय चौधरी विद्याराम प्रधान के द्वारा किए गए कार्यों को सराहा। सभी दानदाताओं का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सतीश नंबरदार, वेदराम भाटी, प्रधानाचार्य रनवीर भाटी, राम शरण नागर, धर्मवीर प्रधान, सत्य प्रकाश भाटी, मनवीर नागर, ईश्वर भाटी, आजाद प्रधान सहित अन्य लोग मौजूद थे।
