-प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में लिया गया अहम निर्णय
-निर्णय के आधार पर प्राधिकरण जल्‍द शुरू करेगा कार्रवाई

द न्‍यूज गली, नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ने अपनी बोर्ड बैठक में सख्‍त रुख अख्तियार करते हुए कड़ा निर्णय लिया है। जिसके तहत ऐसे आवासीय व ग्रुप हाउंसिंग प्‍लाट का आवंटन निरस्‍त हो जाएगा कि जिनके द्वारा पिछले 12 वर्षों के बाद भी निर्माण नहीं किया गया है। जिन लोगों का निर्माण अधूरा है उन्‍हें पूरा करने के लिए 6 माह का समय दिया गया है। निर्धारित समय बाद उन पर भी कार्रवाई की तलवार लटक जाएगी। प्राधिकरण के निर्णय से लोगों के माथे पर बल पड़ गया है। बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णय के तहत प्राधिकरण की टीम जल्‍द ही आवंटन निरस्‍त करने की कार्रवाई करेगी।

बिल्‍डरों को नहीं मिलेगी छूट
सरकार की योजना के तहत बिल्‍डरों को बकाया पैसा जमा कराने व रजिस्‍ट्री कराने के लिए विशेष छूट दी गई थी। नोएडा में 57 बिल्‍डर परियोजनाओं में से 35 ने लाभ उठाया। जिसमें से 10 बिल्‍डरों ने सहमति दी लेकिन पैसों का भुगतान नहीं किया। 13 बिल्‍डरों ने आंशिक भुगतान ही किया। 35 ने 25 प्रतिशत राशि जमा करने के बाद शेष पैसा जमा नहीं कराया। बोर्ड बैठक में सख्‍त निर्णय लिया गया कि योजना के तहत बिल्‍डरों को अब कोई छूट नहीं दी जाएगी। बकाया पैसों की वसूली के लिए प्राधिकरण अपने नियमों के तहत कार्रवाई करेगा। साथ निविदा प्रक्रिया को और सरल बनाने के लिए बैठक में प्रहरी, चाणक्‍य व अन्‍य साफ्टवेयर के प्रयोग पर सहमति बनी।