द न्यूज गली, नोएडा: सेक्टर-94 में नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) जल्द ही एक बड़ा कामर्शियल हब बनाने की तैयारी कर रहा है। इस प्रोजेक्ट के लिए एनएमआरसी ने ईओआई जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। माल, आइटी पार्क, दुकानें, शापिंग कांप्लेक्स, होटल आदि का निर्माण हो सकता है।


3.75 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा कामर्शियल हब
एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक महेंद्र प्रसाद का कहना है कि यह कामर्शियल हब करीब 3.75 हेक्टेयर जमीन पर बनाया जाएगा। जिसमें कुछ हिस्सा दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) का भी है। डीएमआरसी ने पहले ही इस परियोजना पर अपनी सहमति दे दी है।


डेवलपर्स देंगे योजनाओं का ढांचा
ईओआई के तहत आने वाली कंपनियों में से एक को चुना जाएगा। जो यह तय करेगी कि इस जमीन पर किस प्रकार से कामर्शियल हब का संचालन किया जा सकता है। चयन के बाद, टेंडर जारी करके निर्माण कार्य कराया जाएगा और इसका संचालन एनएमआरसी के पास रहेगा।


रेवेन्यू के लिए दी जाएगी लीज
एनएमआरसी इस परियोजना से राजस्व जुटाने की योजना बना रहा है। नोएडा मास्टर प्लान और बिल्डिंग बायलाज के मुताबिक इस जमीन का कामर्शियल उपयोग संभव है। यह जमीन 30 से 90 साल की लीज पर डेवलपर्स को दी जाएगी। यह परियोजना क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ राजस्व का मजबूत स्रोत बनेगी।


पांच मॉडल पर होगा काम
इस परियोजना के लिए पांच विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। जिनमें पहला शॉर्ट टर्म, दूसरा लॉन्ग टर्म लीज, तीसरा संयुक्त विकास, चौथा फेज वाइज निर्माण शामिल है और अंतिम पांचवा मॉडल के तहत डेवलपर्स से उनकी राय ली जाएगी कि हब को किस तरह से विकसित किया जा सकता है।