-नौएडा प्राधिकरण के सीईओ ने किया औचक निरीक्षण
-सीईओ के दौरे के बाद विभिन्न विभाग के अधिकारी हुए सतर्क
द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया। अनुरक्षण एवं सफाई व्यवस्था की जांच की। जांच में उन्होंने पाया कि कई स्थानों पर पीक आवर में जाम लग जाता है। जिसका प्रमुख कारण रोटरी की चौड़ाई अधिक होना था। उन्होंने रोटरी की चौड़ाई कम कर सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मार्गों पर कई स्थानों पर गड्ढे पाए जाने पर सीईओ ने 24 घंटे के भीतर उसे भरवाने के आदेश दिए। सेक्टर-135 सिंचाई नाले से ग्राम छपरौली व सेक्टर-167 तक सड़क पर सफाई व्यवस्था बेहद खराब पाए जाने पर संबंधित सुपरवाइजर का एक महीने का वेतन रोकने तथा स्वास्थ्य निरीक्षक से स्पष्टीकरण तलब किया गया।

यहां बढ़ेगी सड़क की चौड़ाई
सीईओ ने सेक्टर-128 गोलचक्कर, एक्सप्रेस-वे के समानांतर 45 मीटर चौड़ी रोड, सेक्टर-128 से सेक्टर-150 मार्ग तथा सेक्टर-153 गोलचक्कर सहित कई स्थानों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सेक्टर-128 गोलचक्कर पर निर्माणाधीन मैसूर-क्लॉक टावर को 10 दिनों के भीतर पूर्ण कर संचालित करने का निर्देश उद्यान विभाग को दिया। साथ ही 20 दिसंबर 2025 तक रोटरी की परिधि कम कर सड़क चौड़ीकरण तथा मैस्टिक फ्लोरिंग कराने के निर्देश वर्क सर्किल-9 को दिए गए। पीक आवर्स में भारी जाम की समस्या वाले सेक्टर-132 गोलचक्कर पर रोटरी की चौड़ाई कम कर सड़क व सर्विस रोड का विस्तार करने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। ग्राम मोहियापुर से ग्राम झट्टा तक ग्रीन बेल्ट में जलभराव मिलने पर सिविल, जल एवं उद्यान विभाग को संयुक्त रूप से निरीक्षण कर समस्या का त्वरित समाधान कराने को कहा गया।
