द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाजनक सफर देने के उद्देश्य से रैपिडो टैक्सी सेवा से करार किया है। इस करार के तहत एयरपोर्ट पर 24 घंटे टैक्सी सेवा उपलब्ध रहेगी, जिससे यात्री एयरपोर्ट से अपने गंतव्य तक आसानी और समय पर पहुंच सकेंगे।

सुरक्षित होगा सफर
रैपिडो की यह सेवा यात्रियों को न सिर्फ सुरक्षित और भरोसेमंद लाइट माइल कनेक्टिविटी प्रदान करेगी, बल्कि इसमें रियल टाइम राइड ट्रैकिंग, अनुमानित समय की जानकारी और आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए इमरजेंसी बटन जैसी सुविधाएं भी शामिल होंगी। इसके अलावा यात्री डिजिटल भुगतान का विकल्प भी चुन सकेंगे।

सीईओ का बयान
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा, “हमारा उद्देश्य यात्रियों को हर स्तर पर सुविधाजनक और सुरक्षित अनुभव देना है। रैपिडो के साथ हमारा यह करार लास्ट माइल कनेक्टिविटी को सुलभ और तनाव मुक्त बनाएगा।”

Rapido के एवीपी का बयान
रैपिडो के एवीपी राजीव भयरी ने कहा, “हम इस साझेदारी के जरिए यात्रियों को एक भरोसेमंद और सुरक्षित टैक्सी सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा लक्ष्य उचित किराये के साथ उच्च गुणवत्ता की सेवा सुनिश्चित करना है।”

इससे पहले नोएडा एयरपोर्ट ने महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के साथ एक समझौता किया था, वहीं विभिन्न राज्यों के परिवहन निगमों के साथ भी बस सेवाओं को लेकर करार किया जा चुका है।

सितंबर में शुरू होगी उड़ान
गौरतलब है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और इसे सितंबर तक पूरा कर नवंबर 2025 में आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।