-मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
-मंत्री ने कहा कि शट डाउन लेने से पूर्व सूचना देना जरूरी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: उत्‍तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी सहित अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। अधिकारियों के साथ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को होने वाली बिजली आपूर्ति सहित अन्‍य मामलों पर चर्चा की। निर्देश दिया कि एयरपोर्ट को बिजली की निर्बाध आपूर्ति की जाए। कहा कि अनावश्‍यक शटडाउन पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। यदि किसी कारण से शटडाउन लेना है तो सभी को पहले से सूचना दी जाए।

बनेगा कामर्शियल कार्यालय
बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री ने नोएडा में विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक दक्ष एवं उपभोक्ता–हितैषी बनाने पर जोर दिया। उन्होंने घोषणा की कि नोएडा में एक अत्याधुनिक एवं नवीनतम कमर्शियल ऑफिस भवन बनाया जाएगा, जिसमें विभाग के सभी अधिकारी एक ही परिसर में साथ बैठ सकेंगे। इससे विभागीय समन्वय, कार्यक्षमता तथा उपभोक्ता सेवाओं की गुणवत्ता में और अधिक सुधार होगा। मंत्री ने विद्युत लाइनों के रखरखाव, ट्रांसफॉर्मर क्षमता वृद्धि, बिलिंग एवं राजस्व वसूली प्रणाली को मजबूत करने सहित कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उपभोक्ताओं की शिकायतों का समय पर निस्तारण किया जाए और फील्ड कार्यों में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।