द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने अपने नेटवर्क और साइबर सुरक्षा ढांचे को और अधिक मजबूत बनाने के लिए आईटी सेवा प्रदाता टेक महिंद्रा के साथ साझेदारी की है। इस सहयोग का उद्देश्य एयरपोर्ट संचालन के लिए एक अत्याधुनिक, सुरक्षित और भरोसेमंद डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करना है।

24 घंटे हो सकेगी निगरानी
टेक महिंद्रा एयरपोर्ट के लिए एकीकृत नेटवर्क ऑपरेशन सेंटर (NOC) और सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर (SOC) की स्थापना और संचालन करेगा। इन केंद्रों के माध्यम से एयरपोर्ट के अहम आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे एप्लिकेशन, डेटाबेस, नेटवर्क, सर्वर और स्टोरेज सिस्टम की 24×7 निगरानी की जाएगी।

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगा पूरा काम
टेक महिंद्रा के साहिल धवन ने बताया कि कंपनी एयरपोर्ट के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर चौबीसों घंटे निगरानी और सुरक्षा उपलब्ध कराएगी। यह सिस्टम साइबर सुरक्षा से जुड़ी किसी भी घटना का समय रहते पता लगाने, उसका विश्लेषण करने और तुरंत प्रतिक्रिया देने में सक्षम होगा। इसका मुख्य लक्ष्य एयरपोर्ट की सभी प्रणालियों में उच्च उपलब्धता और परिचालन निरंतरता सुनिश्चित करना है।

यात्रियों की सुरक्षा होगी पुख्ता
वहीं, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमन ने कहा कि यह साझेदारी सुरक्षित और भरोसेमंद एयरपोर्ट संचालन की दिशा में एक अहम कदम है। बेहतर नेटवर्क, मजबूत डेटा सुरक्षा और विश्वस्तरीय डिजिटल अनुभव यात्रियों और हितधारकों को मिलेगा।