द न्यूज गली, नोएडा : डेंगू और मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों पर लगाम लगाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने मोर्चा संभाल लिया है। आज बुधवार से पूरे शहर में विशेष सफाई एवं एंटी लार्वा अभियान शुरू किया जा रहा है। यह अभियान जलभराव वाले क्षेत्रों और जलाशयों में लार्वा नष्ट करने के लिए दवाइयों के छिड़काव के साथ शुरू होगा।
तैयारियों की हुई समीक्षा
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने मंगलवार को तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अभियान की सौंपी जिम्मेदारी
सीईओ ने तीन एसीईओ और ओएसडी को अभियान की जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही उन्होंने आरडब्ल्यूए, एओए और फेडरेशन ऑफ नोएडा रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के साथ मिलकर सेक्टरों और सोसाइटियों में सर्वे कराने को कहा है, ताकि कूलरों, गमलों, पुराने टायरों और अन्य जगहों पर पानी का जमाव न हो।
जनजागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूलों, बीएसए और सीएमओ के साथ बैठकें करने के निर्देश भी दिए गए हैं। सीईओ ने कहा कि सभी वर्क सर्कल अपने-अपने क्षेत्रों में खाली पड़े प्लॉटों में घास और झाड़ियों की सफाई सुनिश्चित कराएं।
इसके अलावा, सीएमओ को डेंगू-मलेरिया के मरीजों के इलाज के लिए विशेष दवाओं, बेड और वार्ड की व्यवस्था आरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं। गांवों में निगरानी के लिए जूनियर इंजीनियरों की तैनाती भी की जाएगी।
नियमित की जाएगी निगरानी
सीईओ डॉ. लोकेश एम ने कहा कि अभियान की नियमित निगरानी की जाएगी और जरूरत पड़ने पर एक्शन लिया जाएगा। साथ ही, दिल्ली से सटे जलभराव वाले इलाकों में भी दवा का छिड़काव किया जाएगा ताकि संक्रमण को सीमित किया जा सके।
