द न्यूज़ गली, नोएडा : गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत सेंट्रल नोएडा पुलिस द्वारा एक सराहनीय कार्य करते हुए कुल 101 कीमती स्मार्टफोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे गए हैं। यह कार्य पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में, पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी, अपर पुलिस उपायुक्त शैव्या गोयल और सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम वर्णिका सिंह की निगरानी में अंजाम दिया गया।

पुलिस की सर्विलांस सेल और थाना फेस-2 नोएडा पुलिस की टीम ने मिलकर यह उल्लेखनीय कार्य किया, जिसमें विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन जो लोगों से भीड़-भाड़, यात्रा, सार्वजनिक स्थलों आदि पर खो गए थे – उन्हें तकनीकी सहायता से ट्रैक कर पुनः बरामद किया गया।

कहां और कैसे गुम हुए थे मोबाइल
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गुम हुए मोबाइल फोनों के पीछे कई दिलचस्प कारण रहे, जिनमें शामिल हैं:

बाजारों, सब्जी मंडियों और साप्ताहिक मेलों में सामान खरीदते समय गिरना,

ऑटो, टैक्सी, बस या मेट्रो में यात्रा के दौरान छूट जाना,

बाइक चलाते समय जेब से गिर जाना,

ई-रिक्शा में यात्रा के दौरान ब्रेकर पर गिरना,

कारीगरों द्वारा काम के दौरान मोबाइल भूल जाना,

सार्वजनिक पार्कों में खेल या व्यायाम के दौरान मोबाइल छूटना,

शादी या बारात में नृत्य करते समय मोबाइल गिरना,

नशे की हालत में मोबाइल गुम हो जाना,

धार्मिक स्थलों जैसे मंदिर, मस्जिद, चर्च व गुरुद्वारों में छूटना,

बच्चों द्वारा गेम खेलते समय मोबाइल छोड़ देना।

पुलिस टीम को मिला 25,000 रुपये का इनाम
इस सफल बरामदगी के बाद, पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा श्री शक्ति मोहन अवस्थी ने इस कार्य में शामिल टीम को ₹25,000 के नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।