-बिजली कटने से सोसायटी में रहने वाले लोग हुए परेशान
-कुछ माह के दौरान ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसायटी में कट चुकी है बिजली
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन मायवुड्स सोसायटी में रहने वाले सैकड़ों परिवार के लोग सोमवार को परेशान हो गए। जिसका प्रमुख कारण था बिजली कंपनी नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड के द्वारा सोसायटी की बिजली सप्लाई काट देना। बिजली कंपनी का कहना है कि सोसायटी पर लगभग 93 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया था। नोटिस देने के बाद भी सोसायटी प्रबंधन के द्वारा बिल जमा नहीं किया जा रहा था। इस कारण सोमवार सुबह सोसायटी की बिजली काट दी गई।
इस सोसायटी की भी कट चुकी है बिजली
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में रहने वाले लोगों के द्वारा समय पर बिल का भुगतान किया जाता है। अधिकतर सोसायटी में तो मीटर रिचार्ज कराना पड़ता है। लोगों के द्वारा बिल देने के बाद भी सोसायटी प्रबंधन समय पर बिल का भुगतान नहीं करता है। बिल बकाया होने पर कुछ माह के दौरान ही स्मार्ट सिटी गोल्फ होम्स, एम्स गोल्फ टाउन डेवलपर्स, न्यूटेक लॉ गैलेक्सिया, हिमालया प्राइड व ड्रीम वैली फेज एन विला की बिजली काटी जा चुकी है।
