-प्रतियोगिता में देश के साथ ही विदेश के खिलाडि़यों ने भी लिया था हिस्‍सा
-एस्‍टर स्‍कूल प्रबंधन की मेजबानी को खिलाडि़यों ने सराहा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: एस्टर स्‍कूल सेक्‍टर 3 में चल रही सीबीएसई नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर बॉयज 2025 शनिवार को भव्‍य समापन हो गया। प्रतियोगिता में नॉर्दर्न नाइट्स, साउथ ज़ोन टाइटन्स और नॉर्थ ज़ोन स्ट्राइकर्स की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के अंडर 14 में साउथ ज़ोन टाइटन्स (साउथ ज़ोन 1), अंडर 17 में नॉर्थ ज़ोन स्ट्राइकर्स (नॉर्थ ज़ोन 1) और अंडर 19 में ग्लोबल ग्लेडियेटर्स (ओमान) की टीम उप विजेता रही। समापन समारोह में कर्नाटक की पवित्र कांतारा परंपरा से प्रेरित कक्षा 6 के छात्रों द्वारा मनोरम लोक नृत्य का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप में विधायक तेजपाल नागर, एमएलसी श्रीचंद शर्मा और क्रिकेटर पारविंदर सिंह शामिल थे। एस्‍टर गुप के अध्यक्ष डॉ. वीके शर्मा ने सभी अतिथियों का स्‍वागत करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

यह खिलाड़ी हुए पुरस्‍कृत
टूर्नामेंट में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मीर हय्यान पर्वेज (नॉर्दर्न नाइट्स), जोतिस्वरन (साउथ ज़ोन टाइटन्स) और शौर्य वीर सिंह (नॉर्थ ज़ोन स्ट्राइकर्स) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्‍कार दिया गया। अवि कालरा (नॉर्थ ज़ोन स्ट्राइकर्स), रुद्रांश शर्मा (नॉर्थ ज़ोन स्ट्राइकर्स) और राजाब (नॉर्थ ज़ोन स्ट्राइकर्स) को बेस्ट फील्डर का पुरस्‍कार दिया गया। बेस्ट विकेटकीपर का पुरस्‍कार महाप्रसाद साहू (साउथ ज़ोन टाइटन्स), नूर मोहम्मद (सेंट्रल ज़ोन) और दिनेश (नॉर्थ ज़ोन स्ट्राइकर्स) को दिया गया। बेस्ट गेंदबाज वर्धमान बहल (सदर्न स्ट्राइकर्स), मोहम्मद काजिम (नॉर्थ ज़ोन स्ट्राइकर्स) और जेयन प्रणेश (ग्लोबल ग्लेडियेटर्स, ओमान) को दिया गया। बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्‍कार अश्वित पिटला (साउथ ज़ोन टाइटन्स), अभिमन्यु कंडपाल (नॉर्थ ज़ोन स्ट्राइकर्स) और मृत्युंजय (नॉर्थ ज़ोन स्ट्राइकर्स) को दिया गया।